क्रिप्टोकरेंसी का बाजार शांत पड़ा हुआ है। यहां कोई बड़ी हलचल देखने को नहीं मिल रही है।
अमेरिका में महंगाई के आंकड़े जारी किए जाने हैं। अगर महंगाई में थोड़ी भी बढ़त दर्ज की गई तो ..
सेंट्रल बैंक ब्याज दरों को और बढ़ा सकता है। इसे देखते क्रिप्टोबाजार में शांति बनी हुई है।
आजके समय बिटकॉइन भी 20,000 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है।
जो कि सबसे ऊपर से 70 से 72 प्रतिशत निचे है। यह बिलकुल एक crises की तरह है।
इसके अलावा इथेरियम, सोलाना और शिबा ईनू जैसी क्रिप्टोकरेंसीज में भी हल्की तेजी देखने को मिली है।
वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी की बात करे तो बाजार 871.69 बिलियन डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है।
अभी ऐसा ही चलता रहा तो क्रिप्टोकरेन्सी को काफी ज्यादा दिन लग सकता है। अपनी ऊपर की प्राइस तक पहुंचने में।
ज़्यादा जानें