Gold खरीदते समय इन महत्वपूर्ण बातों का रखें ध्यान।

कुछ लोग शादी में ,तो कुछ लोग पहनने के लिए , तो कुछ लोग रखने के लिए सोना खरीदते है। लेकिन। ..

लेकिन सोना खरीदते समय हॉलमार्क का निशान देखकर ही सोना ख़रीदे। 

सोना खरीदते समय दुकानदार से बिल अवस्य लें। ताकि बाद में ऐसे बेचने में कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। 

सोना हमेशा विश्वसनीय जगह से ही ख़रीदे ताकि छोटा मोटा व्यापारी आपको कोई चुना न लगाए। 

सोने का गहने बनवाते समय उसमे किस चीज़ पर कितना टैक्स और टांका लगता है इसपर भी ध्यान रखें। 

सोना खरीदने के बाद एक बार वेरीफाई जरूर कर ले ताकि बाद में पछताना न करना पड़े। 

इस तरह से आप गोल्ड खरीदते समय होने वाली धोखाधड़ी से बच सकते है।