DHFL पूर्व एमडी कपिल वाधवान और निदेशक धीरज वाधवान को 34815 करोड़ रुपये के 

बैंक फ्रॉड मामले में सुनवाई के लिए लखनऊ से दिल्ली लेकर पहुंची थी। 

पेशी के बाद अदालत ने आरोपितों को आठ दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया है।

मंगलवार को सीबीआई ने बैंकिंग फ्रॉड के आरोपित वाधवान बंधुओं कपिल और धीरज बाधवान को दिल्ली के रोज अवेन्यु कोर्ट में पेश किया था। 

इस मामले में सीबीआई के स्पेशल जज ने पेशी के बाद बाधवान बंधुओं को आठ दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। 

सीबीआई इस मामलें में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से दायर की गई शिकायत की जांच कर रही है। 

गौरतलब है कि यूबीआई 17 बैंकों के उस कंसोर्टियम का नेतृत्वकर्ता है 

जिन्होंने आरोपितों को 2010 से 2018 के दौरान 42871 करोड़ रुपये की ऋण सुविधा दी थी।