गूगल के को-फाउंडर की पत्नी संग अफेयर पर एलन मस्क ने क्या कहा। 

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) के बारे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन ने अपनी पत्नी निकोल शनहान (Nicole Shanahan) को 

इसलिए तलाक देना का फैसला लिया है कि एलन मस्क और निकोल शनहान के बीच कुछ चल रहा है।  

ऐसा भी खबर है की पिछले एक साल में एलन मस्क और ब्रिन की पत्नी निकोल शनहान के बीच बहुत कुछ हो रहा है.

एलन मस्क सालों तक नियमित रूप से ब्रिन के सिलिकॉन वैली में स्थित घर पर आते-जाते थे.

Google के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन ने अपनी पत्नी से तलाक के लिए अर्जी इसलिए डाली है

क्योंकि उनकी पत्नी और मस्क के बीच अफेयर चल रहा है. ऐसा wall street न्यूज़ पेपर में बताया गया है.

एलन मस्क ने सफाई देते हुए बताया की सर्गेई और मैं दोस्त हैं और कल रात एक साथ पार्टी में थे.

मैंने तीन साल में केवल दो बार निकोल को देखा है. हमारे बीच कुछ ऐसा नहीं है

उन्होंने कहा कि हाँ उनकी पत्नी से बात चित हुआ करता था। लेकिन इतना इतना गहरा सम्बन्ध नहीं था। 

कुछ लोग Elon Musk की बातों पर विश्वास करने से नकार रहे है। इसपर आपका क्या ख्याल है ?